देवघर : झारखंड में सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दो दिनों तक संताल परगना में रहेंगे. वे पाकुड़ के रास्ते न्याय यात्रा के साथ संताल परगना में दो फरवरी को प्रवेश करेंगे. 3 फरवरी को पाकुड़ से यात्रा प्रारंभ होगी, जो गोड्डा होते हुए देवघर पहुंचेगी. यात्रा में शामिल यात्री मोहनपुर मैदान में भोजन करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना भी करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक(वीआइपी चौक) तक पदयात्रा करते हुए आंबेडकर चौक, रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई, भिरखीबाद के रास्ते जगदीश से गिरिडीह के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इससे पूर्व राहुल गांधी दो फरवरी को सुबह आठ बजे मुर्शिदाबाद से तारापीठ चलेंगे. 11.30 बजे रामपुर हाट पहुंचेंगे. पानागढ़ मोरग्राम में लंच करेंगे. दोपहर 2.45 बजे पुन: उनकी यात्रा शुरू होगी और बांसोलइ, रतनपुर, बीरभूम की यात्रा करते हुए पश्चिम बंगाल के बॉर्डर राजग्राम, नसीपुर मोड़ पाकुड़ पहुंचेंगे और झारखंड की टीम को न्याय यात्रा सुपुर्द कर दिया जायेगा. वहीं वे एक सभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.30 बजे हिरनपुर पहुंचेंगे और लिट्टीपाड़ा-बरहेट रोड स्थित चयनित स्थल पर रात्रि विश्राम करेंगे.
राहुल गांधी तीन फरवरी को सरकंडा चौक होते हुए शहीद स्तंभ गोड्डा पहुंचेंगे. 11 बजे दिन में कोठिया मोड़, शुंभेश्वरनाथ मोड़ दुमका से गुजरेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे मोहनपुर हाइस्कूल मैदान पहुंचेंगे और लंच(फलाहार) करेंगे. दोपहर 2.30 बजे वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में दर्शन करेंगे. 3.15 बजे टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा करेंगे. इस दौरान एक सभा को भी वे संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे उनकी न्याय यात्रा आंबेडकर चौक पहुंचेगी और बस से शाम पांच बजे रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई, भिरखीबाद के रास्ते जगदीश से गिरिडीह पहुंचेंगे. तीन फरवरी को वे धनबाद के हलकटा में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद अगले दिन उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुन: प्रारंभ होगी.
उनकी न्याय यात्रा को लेकर पाकुड़, राजमहल, गोड्डा, दुमका और देवघर जिले में स्वागत की व्यापक तैयारी में कांग्रेसी नेता जुट गये हैं. राजमहल के प्रभारी सह कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने श्री गांधी के देवघर आगमन पर खुशी जाहिर की है और शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया है. जिस-जिस रास्ते से होकर राहुल गांधी गुजरेंगे, पूरे इलाके में होर्डिंग्स, बैनर, कांग्रेसी झंडा से पाट दिया गया है. कई जगह तोरण द्वार बनाये गये है. जहां जहां रूककर वे सभा को संबोधित करेंगे, सभी जगहों पर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देवघर में बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय और जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में पूरी टीम राहुल गांधी के कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटी है.
11 बजे दिन : कोठिया मोड़, शुंभेश्वरनाथ मोड़ दुमका
1.00 बजे : मोहनपुर हाइस्कूल मैदान पहुंचेंगे और लंच(फलाहार) करेंगे.
2.30 बजे : वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में दर्शन करेंगे.
3.15 बजे : टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा करेंगे
शाम 4 बजे : न्याय यात्रा आंबेडकर चौक पहुंचेगी
शाम पांच बजे : बस से आंबेडकर चौक से रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई, भिरखीबाद के रास्ते जगदीश से गिरिडीह रवाना हो जायेंगे