Loading election data...

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने सुख-समृद्धि की कामना

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न, छठ घाटों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से हुई निगरानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:08 AM

मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर का झील तालाब रहा, जहां हजारों की संख्या में व्रती व श्रद्धालु त्योहार मनाने पहुंचे थे. इसके अलावा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान शहर के विभिन्न छठ घाटों को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से सजाया गया था. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती उपवास खोल प्रसाद ग्रहण किया. छठ पर्व के दौरान प्रसिद्ध छठी मैया की गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे. इससे पूर्व बुधवार की शाम को खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था. गुरुवार को शाम का अर्घ्य व शुक्रवार सुबह के अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं ने पारण किया. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह तीन बजे के बाद से ही शहर के सभी घाटों पर व्रती जुटने लगे. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सूर्य के उदय होने के पहले सभी जगहों पर व्रती सूप में फल नैवेद्य और पूजन सामग्री लेकर भगवान सूर्य की ओर मुंह करके खड़ी हो गयीं. इस दौरान सभी ने भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए तालाब व नदी में दूध से अर्घ्य दिया. झील तालाब में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गयी. शहरी क्षेत्र के झील तालाब छठ घाट, मीना बाजार छठ घाट, लखना छठ घाट, मछुआताड़ छठ घाट, पंपू तालाब छठ घाट पर पूजा समितियों की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया था. पुल पार छठ पूजा समिति, झील तालाब छठ पूजा समिति, गांधी चौक, रामजस रोड, काली मंडा शेखपुरा मोड़, थाना मोड़ व पंपू तालाब में भी विद्युत एलइडी लाइट आकर्षक बनी रही. शहर के भेड़वा, कुम्हारटोली, डालमिया कूप, थाना मोड़ व सीओ ऑफिस मोड़ समेत विभिन्न मोहल्लों के बच्चों के द्वारा सड़क पर आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी थी. इसके अलावा दीप भी सड़क पर जलाया गया था. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा दूध, फल, अगरबत्ती का वितरण किया गया. छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर का झील तालाब रहा, जहां हजारों की संख्या में व्रती व श्रद्धालु त्योहार मनाने पहुंचे थे. इसके अलावा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान शहर के विभिन्न छठ घाटों को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से सजाया गया था. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती उपवास खोल प्रसाद ग्रहण किया. छठ पर्व के दौरान प्रसिद्ध छठी मैया की गीत गाते हुए घाट पर पहुंचे. इससे पूर्व बुधवार की शाम को खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था. गुरुवार को शाम का अर्घ्य व शुक्रवार सुबह के अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं ने पारण किया. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह तीन बजे के बाद से ही शहर के सभी घाटों पर व्रती जुटने लगे. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सूर्य के उदय होने के पहले सभी जगहों पर व्रती सूप में फल नैवेद्य और पूजन सामग्री लेकर भगवान सूर्य की ओर मुंह करके खड़ी हो गयीं. इस दौरान सभी ने भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए तालाब व नदी में दूध से अर्घ्य दिया. झील तालाब में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गयी. शहरी क्षेत्र के झील तालाब छठ घाट, मीना बाजार छठ घाट, लखना छठ घाट, मछुआताड़ छठ घाट, पंपू तालाब छठ घाट पर पूजा समितियों की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया था. पुल पार छठ पूजा समिति, झील तालाब छठ पूजा समिति, गांधी चौक, रामजस रोड, काली मंडा शेखपुरा मोड़, थाना मोड़ व पंपू तालाब में भी विद्युत एलइडी लाइट आकर्षक बनी रही. शहर के भेड़वा, कुम्हारटोली, डालमिया कूप, थाना मोड़ व सीओ ऑफिस मोड़ समेत विभिन्न मोहल्लों के बच्चों के द्वारा सड़क पर आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी थी. इसके अलावा दीप भी सड़क पर जलाया गया था. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा दूध, फल, अगरबत्ती का वितरण किया गया. छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version