जामताड़ा के रास्ते घर लौट रहे भाइयों से लूट-पाट एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
जामताड़ा के रास्ते अपने घर लौट रहे दो भाइयों से लूट का प्रयास करने के दौरान हुए मारपीट के बाद हथियार छोड़ कर भागे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपित का नाम शमशाद अंसारी है, जो दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेनुआमारनी गांव का रहनेवाला है.
-
18 अक्तूबर को खागा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के साथ हथियार का भय दिखा कर लूट का हुआ था प्रयास
वरीय संवाददाता, देवघर
खागा थाना क्षेत्र में जामताड़ा के रास्ते अपने घर लौट रहे दो भाइयों से लूट का प्रयास करने के दौरान हुए मारपीट के बाद हथियार छोड़ कर भागे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपित का नाम शमशाद अंसारी है, जो दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेनुआमारनी गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने अपने साथी का नाम पुलिस को बताया है. सुराग के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गयी है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल व एक मोबाइल बरामद किया था. इसी आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट व लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी.
चार युवकों से पुलिस ने की पूछताछ
देवघर. देर शाम नगर थाना की पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पुलिस ने चारों युवकों से बारी-बारी से पूछताछ की. इनमें से दो युवक बिलासी मुहल्ला स्थित शंकर टॉकीज के समीप का रहने वाला है तथा दो प्राइवेट बस स्टैंड के समीप का रहने वाला बताया जाता है. हालांकि इस मामले में युवकों से क्या कुछ पूछताछ हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार करते रहे.