नयनडीह गांव से डेढ़ किलो गांजा बरामद, युवक गिरफ्तार
जसीडीह थाना क्षेत्र के नयनडीह गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से बेचा जा रहा डेढ़ किलो गांजा बरामद किया. इस दौरान एक आरोपी मुनचुन कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के नयनडीह गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से बेचा जा रहा डेढ़ किलो गांजा बरामद किया. इस दौरान एक आरोपी मुनचुन कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के घर की खिड़की के पास गांजा को छिपाकर रखा था. इस संबंध में आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा पाया, तो उसे गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में एसआइ शिव कुमार के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में कहा है कि शनिवार की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि नयनडीह गांव स्थित एक किराना दुकान में युवक द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा रख कर बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जब टीम पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ कर पकड़ा. जांच के दौरान आरोपी व उसके परिवार के सदस्य दंडाधिकारी के द्वारा घर की तलाशी कराने की मांग की. इसके बाद दंडाधिकारी सह एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व छापेमारी टीम द्वारा जांच पड़ताल कर आरोपी के घर से गांजा बरामद किया. इसके बाद आरोपी व गांजा को बरामद कर थाना ले गया. आरोपी एक वर्ष से गांजा लाकर उसके पुड़िया बनाकर आसपास में बेचा जाता है. छापेमारी टीम में एसआइ दिनेश कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. घटना को लेकर थाना में एसआइ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है