दीवार काटकर घर में घुसे चोर, डेढ़ लाख नकदी व लाखों के जेवर चोरी

रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये व लाखों रुपये के जेवरात व सामान की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:42 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-25 अंतर्गत महेशमारा मुहल्ला निवासी बजरंग कुमार मंडल के घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये समेत लाखों रुपये के जेवरात व सामान की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें चार की संख्या में चोर नजर आ रहे हैं. घटना को लेकर गृहस्वामी बजरंग ने शनिवार को रिखिया थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बजरंग के मुताबिक, देर रात करीब 11:40 बजे घर की कुंडी के पास की दीवार काटकर चोरों ने गेट खोल लिया और घर के अंदर प्रवेश कर गये. उन्होंने अलमारी को तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये सहित सोने की 15 ग्राम की चार कानबाली, 20 ग्राम की दो सोने की चेन, पांच ग्राम का सोने का बजरंगबली लॉकेट, 500 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पायल व एक मठिया, स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन कार्ड, जमीन के मूल कागजात, पांच किलो कांसा के बरतन और एक मोबाइल चोरी कर ली. चोरों ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया था, बावजूद चार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. देर रात करीब दो बजे गृहस्वामी की नींद खुली, तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त देखा. उन्होंने कमरे में अलमारी टूटा पाया व उसके अंदर से गाड़ी के किस्त देने के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये सहित सोने-चांदी का जेवरात, बरतन आदि गायब पाये. बताया गया कि चोरों ने उनके घर से करीब सात लाख से अधिक की चोरी की है. मामले में गृहस्वामी ने रिखिया थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी हुई सामान को बरामद कराने का आग्रह किया है. गृहस्वामी के अनुसार चोर हाफ पेंट व गंजी पहने थे. वहीं कंधे पर गमछा रखे थे.

हाल के दिनों में रिखिया थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं

हाल के दिनों में रिखिया थाना क्षेत्र में गृह चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. पुलिस इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रही है. हाल ही में बंधा व रामपुर के अलग-अलग घरों से चोरों ने रुपये सहित जेवरात आदि की चोरी की थी. वहीं रिखिया थानांतर्गत दो स्कूलों से भी चोरों ने सामान चुराये हैं.

——————————-

-रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-25 स्थित महेशमारा मुहल्ले की घटना

– चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद, गृहस्वामी ने दी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version