14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा : बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, सवा लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सुबह से ही बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. पूर्णिमा पर शिवगंगा तालाब में स्नान कर भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किये. पट बंद होने तक सवा लाख से अधिक भक्तों ने सामान्य कतार से बाबा पर जलार्पण किये.

संवाददाता, देवघर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सुबह से ही बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. पूर्णिमा पर शिवगंगा तालाब में स्नान कर भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किये. अत्यधिक भीड़ के कारण बाबा मंदिर जाने वाले सभी पथों पर जाम की स्थिति रही. पूर्णिमा पर चार हजार से अधिक भक्तों ने कूपन लेकर तथा पट बंद होने तक सवा लाख से अधिक भक्तों ने सामान्य कतार से बाबा पर जलार्पण किये. वहीं दिन भर अलग- अलग अनुष्ठान कराने आए भक्तों का तांता लगा रहा. पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खुला. बाबा की सरदारी पूजा विनोद झा ने की. सरदारी पूजा के समापन के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भक्तों की अधिक भीड़ होने के कारण भक्तों को मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए फुटओवर ब्रिज से संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. इस दौरान भक्तों के जयकारों से बोल बम व जय शिव से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर बिहार, बंगाल व झारखंड से बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा मंदिर पहुंचे. भक्त जलार्पण करने के लिए अहले सुबह से ही कतारबद्ध हो गये थे. बाबा पर जलार्पण करने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था. इस दौरान कई भक्तों ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा की पूजा-अर्चना की. मंदिर स्टेट पुरोहित के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा को विशेष पूर्णिमा माना जाता है. इस दिन पवित्र सरोवर व गंगा स्नान कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा व दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

भीड़ के कारण मंदिर तक जाने वाले सभी रोड रहे घंटों जाम

भक्ति की सैलाब का असर ये था की बाबा मंदिर पहुंचने वाला शिवगंगा आसपास के अलावे हर गलियां पूरी तरह से जाम रही. लोगों का इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. भीड़ के कारण शिवगंगा चारों ओर, लक्ष्मीपुर चौक, मानसरोवर, पंडित शिवराम झा चौक पर शाम के सात बजे तक जाम लगता रहा . वहीं अत्यधिक भीड़ के कारण बाबा मंदिर का पट भी रात के करीब आठ बजे बंद हुआ.

अनुष्ठान कराने वालों का लगा तांता

शुभ तिथि होने के कारण बाबा मंदिर में भक्तों ने जमकर अनुष्ठान संपन्न कराते देखे गए. अनुष्ठान कराने वालों की संख्या इतनी अधिक थी कि पाठक धर्मशाला से लेकर सभी मंदिरों के बरामदों पर जगह की कमी हो गयी थी. इस कारण सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जगह खाली होने का भी इंतजार किया. रात के 12 बजे तक मंदिर में मुंडन, उपनयन तथा अन्य अनुष्ठान कराने आये भक्तों को देखा गया.

भीड़ के कारण कई बार बंद करने पड़े काउंटर

पट बंद होने तक करीब सवा लाख भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. इसमें 4425 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. भीड़ के कारण तीन से चार बार कूपन वाले काउंटर को बंद किया गया. इसके बाद ही भीड़ को कंट्रोल करने में परेशानी हुई.

——————————

– मंदिर में अनुष्ठान कराने वालों का लगा तांता

– चार हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर किया जलार्पण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें