मधुपुर . शहर के थाना मोड़ के निकट स्थित एक कैफे में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर रेलवे की ई-टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में कैफे संचालक को गिरफ्तार किया. छापेमारी करने आयी टीम ने कैफे से ई-टिकट, एक लैपटाप, प्रिंटर आदि कई उपकरण जब्त किये है. आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो इमरान अंसारी शहर के पनाहकोला का रहने वाला है. वह थाना मोड़ के निकट नगर परिषद के स्टॉल में प्रज्ञा केंद्र का बोर्ड लगाकर कैफै चलाता है. उसके पास कई नयी व पुरानी ई-टिकट मिली है. कुल टिकटों की संख्या व अनुमानित राशि की आकलन किया जा रहा है. फिलहाल छह टिकट मिले है जिसकी राशि 11762 रुपये है और जांच की जा रही है. बताया कि आरोपित संचालक खुद के आइडी से ई-टिकट बनाकर बेचता था, जो नियम विरुद्ध है. बताया कि सूचना पर वरीय रेल अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ ने टीम गठित की और ग्राहक बनकर दुकान में छापेमारी की गयी. उसे हिरासत में लेकर टिकट के साथ मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया है. आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ थाना में मामला दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है. छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह, एसआइ महेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर, एएसआई नरेंद्र सिंह समेत रेलवे के विजलेंस अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है