जसीडीह. जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर खड़ी टाटा-छपरा एक्सप्रेस से चोरी के सामान के साथ उतरे बिहार के लखीसराय जिला के कबैया थाना क्षेत्र के जय नगर लाल पहाड़ी गांव निवासी प्रह्लाद कुमार पकड़ा. आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन व नकद 35,200 रुपये बरामद किया है. बुधवार की रात को आरपीएफ कर्मी अजय कुमार पाठक व अनूप कुमार के साथ स्टेशन परिसर में पकड़े गये आरोपी व बरामद सामान को जीआरपी के हवाले कर दिया. आरपीएफ एएसआई कमलेश कुमार ने जीआरपी में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है