Deoghar news : लूट मामले में आरोपी को भेजा जेल, अन्य दो की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
चितरा- उपरबंधा मुख्य सड़क पर सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 50 हजार लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दो अन्य की तलाश जारी है.
प्रतिनिधि, चितरा . सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की छिनतई मामले में गिरफ्तार आरोपी अफजल अंसारी से पूछताछ के बाद गुरुवार को चितरा पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के लिखित बयान के आधार चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं लूटे गये 50 हजार रूपये में 14 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर फरार चल रहे दो अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी करने में जुटी है. बहरहाल दोनों अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. विदित हो कि बुधवार को थाना क्षेत्र के चितरा- उपरबंधा मुख्य सड़क स्थित एक निर्माणाधीन कलवर्ट के निकट सीएसपी संचालक से दिन दहाड़े पिस्तौल का भय दिखाकर 50 हजार की छिनतई की घटना हुई थी. खागा थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक पीड़ित पार्थ इंदी ने घटना के बाद बताया था कि चितरा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी कर वापस घर जा रहा था. चितरा पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर महज दो घंटे में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है