Loading election data...

पाथरौल से एक साइबर आरोपित गिरफ्तार, एक फोन व दो सिमकार्ड जब्त

साइबर थाने की पुलिस ने पाथरौल हाइस्कूल के समीप छापेमारी कर साइबर ठगी के एक आरोपित को दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाथरौल हाइस्कूल के समीप छापेमारी की. इस दौरान पाथरौल थाना क्षेत्र के पाथरौल गांव निवासी साइबर आरोपित मुन्ना दास को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से छापेमारी टीम ने एक मोबाइल व दो सिमकार्ड जब्त किया है. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी छापेमारी में साइबर थाने की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. आरोपित मुन्ना के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश कराया और जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपित मुन्ना के खिलाफ वर्ष 2019 में साइबर थाने में धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस संबंध में दर्ज साइबर थाना कांड संख्या 31/19 में वह आरोपित है. आरोपित के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह फर्जी कस्टमर केयर/सरकारी पदाधिकारी बनकर उपभेक्ताओं को कैशबैक का झांसा देने के बाद फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर ठगी करता है. इसके अलावा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करता है और एटीएम बंद होने व चालू कराने के लिए सीरीज कॉल कर ग्राहकों को झांसे में लकर ओटीपी प्राप्त कर खाते से रुपये उड़ाता है. उक्त छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर छठुराम गोंड सहित एसआई दिलीप कुमार विलुंग, पुलिसकर्मी आशीष कुमार व रंजन कुमार दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version