मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती आसरा सभागार में सोमवार को पंचायत स्तरीय हितधारकों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था की डाॅ कल्याणी मीणा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान के मूल्यों को समझना एवं उसमें हमारी भूमिका, एक इंसान अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ कैसे समझा जाये इस पर समझ बनाना है. समाज में अपनी पहचान अलग-अलग रूप में कैसे होती है. साथ ही सेविका होने के नाते पंचायत में हमारी जिम्मेवारी क्या है. इसकी जानकारी दी गयी. कार्यशाला में मारगोमुंडा महिला एवं बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका लता कुमारी, मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंड चेतनारी, पिपरा, रामपुर, पंदनिया, सुग्गापहाड़ी, महजोरी, कानो की सेविका शामिल हुई. मौके पर कांति कुमारी, नेहा कुमारी, वहीदा फिरोजी, मोनिका मित्रा समेत 38 प्रतिभागी शामिल हुए. ——————— पंचायत स्तरीय हितधारकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित मधुपुर के पथलचपटी में कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है