वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थानांतर्गत करनीबाग जागृति नगर मुहल्ला निवासी एक युवक का व्हाट्सएप हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित राजीव कुमार ने साइबर थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. राजीव के मुताबिक, सात दिसंबर को वह एचडीएफसी बैंक में कुछ काम के लिए कतार में लगा था. उसी दौरान अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल करते हुए उससे बैंक के डेबिट कार्ड संबंधी कुछ बातचीत की. इसके बाद उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा, जिसे टच करते ही राजीव कुमार के बैंक क्रेडिट कार्ड से सात दिसंबर को करीब एक लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. राजीव ने बताया कि उक्त लिंक टच करते ही मोबाइल 24 घंटे के लिए हैक कर लिया गया. इसके बाद उसके एकाउंट से उक्त रुपयों की निकासी की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है