9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से घायल हुई युवती की चार दिनों बाद इलाज के दौरान मौत

सारठ क्षेत्र की दो बहनें बाइक के धक्के से घायल हो गयी थी, गंभीर रूप से घायल सुनीता की मौत इलाज के दौरान चार दिनों बाद कोलकाता में हो गया. वहीं दूसरी बहन का इलाज देवघर में चल रहा है.

सारठ. बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय सुनीता की मौत इलाज के क्रम में कोलकाता में हो गयी. घटना को लेकर बताया गया कि सारठ थाना अंतर्गत मुरचुरा गांव के धनंजय शर्मा की लड़की सुनीता कुमारी शर्मा (17 वर्ष ) व अनिता कुमारी शर्मा ( 14 वर्ष ) 20 मई को पथरोल यज्ञ देखने जा रही थी. इसी दौरान सारठ-मधुपुर मुख्यमार्ग स्थित खमरबाद के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया था, जिसमें दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को सारठ सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया. जिसमें सुनीता की खराब स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया था और कोलकाता के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम शुक्रवार को सुनीता की मौत हो गयी.अस्पताल ने पोस्टमार्टम के बाद सारठ व पथरोल थाना को इ-मेल से सूचना भेज दी है. वहीं सुनीता का शव पैतृक गांव मुरचुरा पहुंचते ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी. शनिवार को पाथरोल व सारठ थाने को घटना की जानकारी देते हुए सुनीता का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घायल छोटी बहन अनिता का इलाज देवघर के निजी क्लिनिक में चल रहा है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें