चुनाव कार्य में भेजे गये एक हजार वाहन, करीब 200 रखे गये रिजर्व

गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर कुमैठा स्थित कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में संचालित परिवहन कोषांग से पोलिंग पार्टियों को अलग-अलग बूथों पर रवाना कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:14 PM

संवाददाता, देवघर.

गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर कुमैठा स्थित कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में संचालित परिवहन कोषांग से पोलिंग पार्टियों को अलग-अलग बूथों पर रवाना कर दिया गया है. वाहनों में ईंधन आदि उपलब्ध कराने के बाद मतदान कर्मियों को सुबह छह बजे से लेकर शाम सात बजे तक रवाना करने का काम जारी रहा. लोकसभा क्षेत्र के देवघर, सारठ तथा मधुपुर विधान सभा के अलावा जोनल सुरक्षा, सुपर जोनल, दंडाधिकारी, सुरक्षा कर्मियों के दल, अनुमंडल जोनल के अलावा सभी प्रखंडों में रिजर्व के तौर पर 60 वाहन एवं पावर हाउस में करीब 150 वाहन रिजर्व पर रखने के बाद करीब एक हजार वाहन चुनाव कार्य में लगाये गये हैं. सभी वाहनों से शनिवार को मतदान के बाद इवीएम को गोड्डा तक पहुंचाकर वहां जमा करा मतदान कर्मियों को देवघर लाया जायेगा. इसके बाद वाहनों को आवश्यकता के अनुसार मुक्त करने की प्रक्रिया की जायेगी. कोषांग के कार्य में मुख्य रूप से कोषांग के अध्यक्ष डीटीओ अमर जॉन आईंद के अगुवाई में एमवीआइ कमल किशोर प्रधान लिपिक मनोज मांझी, संजय कुमार दास, वरीय लिपिक विमल कुमार सिंह, राजीव रंजन, प्रसिद्ध कुमार, कैलाशपति तिवारी सहित 80 कर्मचारी लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version