देवघर से हवाई यात्रा शुरू हुए एक साल पूरे, 64 हजार यात्रियों ने किया हवाई सफर
बुधवार को देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन का एक साल पूरा हो गया. इस अवसर पर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया. एयरपोर्ट परिसर में प्रोजेक्ट इंचार्ज सह प्रभारी निदेशक संजय गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
देवघर. बुधवार को देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन का एक साल पूरा हो गया. इस अवसर पर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया. एयरपोर्ट परिसर में प्रोजेक्ट इंचार्ज सह प्रभारी निदेशक संजय गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इंडिगो की ओर से पूजा का आयोजन किया गया. प्रभारी निदेशक ने बताया कि इसी दिन यहां से कोलकाता के लिए पहली उड़ान सेवा शुरू की गयी थी. इसके बाद 30 जुलाई को दूसरी सेवा दिल्ली के लिए व तीसरी उड़ान 26 मार्च 23 को पटना के लिए और 27 मार्च से रांची के लिए शुरू हुई. वर्तमान में हर दिन यहां से तीन उड़ान जारी है. दिल्ली एवं कोलकाता के लिए रोजाना, पटना के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और रांची के लिए मंगलवार गुरुवार एवं शनिवार को सेवा दी जा रही है. देवघर एयरपोर्ट से पूरे एक साल में करीब 64 हजार यात्रियों ने हवाई सफर का आनंद लिया है.
इनरव्हील ने एयरपोर्ट को दिये बेंच व व्हीलचेयर
देवघर एयरपोर्ट के एक साल और इनरव्हील क्लब के सौ वर्ष पूरे होने पर इनरव्हील क्लब, देवघर, और गिरिडीह शाखा ने संयुक्त रूप एयरपोर्ट में दो स्टील बेंच और दो व्हीलचेयर प्रदान किये. क्लब की अंतरराष्ट्रीय मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन और जिला सचिव रश्मि गुप्ता द्वारा ये दोनों सामान एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक संजय गुप्ता को भेंट किया गया. इस अवसर पर देवघर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह व गिरिडीह इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा तर्वे ने कार्यकारी एयरपोर्ट निदेशक को पुष्पगुच्छ देकर देवघर एयरपोर्ट के पहले वर्षगांठ की बधाई दी. यह जानकारी क्लब की एडिटर कंचन मूर्ति ने दी. मौके पर इनरव्हील के आइपीपी सरिता अग्रवाल, सीजीआर रश्मि रंजन, सचिव अर्चना भगत, नमिता भगत समेत अन्य थे.
Also Read: श्रावणी मेला ड्यूटी में आये रांची के पुलिस जवान की हुई मौत, पुलिस लाइन में जवान को दी गयी सलामी
एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने किया 26 यूनिट रक्तदान
देवघर एयरपोर्ट की पहली वर्षगांठ पर एयरपोर्ट के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर 26 यूनिट रक्तदान किये गये. शिविर का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला प्रतिनिधि आनंद शाह, जिला महिला प्रतिनिधि ममता किरण व कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार, मयंक राय ने एयरपोर्ट निदेशक संजय गुप्ता, एटीएस इंचार्ज प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत ब्रजेंद्र कुमार, प्रबंधक सिविल पुरुषोत्तम कुमार, विमानन अग्निशमन सेवा आशीष कुमार सरकार, अधीक्षक एयरपोर्ट अग्निशमन सेवा तौहिद मुस्तफा को फल टोकरी प्रदान कर किया. एयरपोर्ट निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि, जीवन बचाने के लिए रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है और मानव रक्त का अभी तक कोई दूसरा विकल्प नहीं है. शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि रक्त के साथ शरीर या जीवन के बीच का रिश्ता बहुत करीबी है.