देवघर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, द्वारा नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर संताल परगना प्रमंडल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग, में सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए एक सामान्य लिखित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 30 जून को होगी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 14 से 31 मई तक निर्धारित की गयी है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 23 जून से निर्धारित की गयी है. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जायेगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. निर्धारित तिथि 30 जून को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दिन के 12.30 बजे तक गणित, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में दिन के 1.30 बजे से शाम चार बजे तक भाषा व मानसिक योग्यता विषय से संबंधित परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है