भाजपा ही कर सकती है आदिवासी समाज के हितों की रक्षा: वाजपेयी
रविवार को भाजपा के उम्मीदवार व स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में भव्य आदिवासी महा सम्मेलन का आयोजन कर जन समर्थन मांगा.
प्रतिनिधि, सारठ. रविवार को भाजपा के उम्मीदवार व स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में भव्य आदिवासी महा सम्मेलन का आयोजन कर जन समर्थन मांगा. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सभा को संबोधित किया. विधायक रणधीर ने कहा कि आदिवासी समाज के हितों की वास्तविक रक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है, जिसका प्रमाण आज राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को सम्मान देने की प्रतिबद्धता भाजपा ने पहले भी निभायी है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आदिवासी समाज की एक बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाकर दिया गया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से पहली ही कैबिनेट बैठक में गोगो दीदी सम्मान योजना को मंजूरी दी जायेगी. लक्ष्मीकांत ने कहा कि राज्य के विकास और सशक्त नेतृत्व के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें. इस कार्यक्रम में कई आदिवासी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया. इस अवसर पर संताली गायक रथीन किस्कू ने अपने गानों से वोट करने की अपील की. मौके पर जिप सदस्य दीपक मुर्मू, सुशील हेंब्रम, योगेन्द्र टुडू, हेमलाल हेंब्रम, पंचम सोरेन, रमेश टुडू, रूसीलाल राणा, अनिल हेंब्रम, दर्शन किस्कू, सुमोदी सोरेन, बाहामुनी हेंब्रम, हाकीम हेंब्रम, पालम कोड़ा, विजय किस्कु, धीरेन सोरेन, रामदास सोरेन, शिवचरण सोरेन, रामधन पुजहर, बाबूराम किस्कू, बटेश्वर किस्कू, महेश्वर मुर्मू, नरेश किस्कू, मुन्ना मरांडी, धीरेन सोरेन, धुमा हांसदा, देवी सिंह सोरेन, सोनाराम, सदाशिव, अविनाश सोरेन, मनीशल मरांडी, दिलीप हेंब्रम, हीरालाल, परेश बेसरा, परमेश्वर राणा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है