शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
निर्मल महतो के आदर्शों पर चलकर ही विकसित राज्य का पूरा होगा सपना : मंत्री
मधुपुर. झारखंड के क्रांतिकारी नेता शहीद निर्मल महतो की बुधवार को 74 वीं जयंती मनायी गयी. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने शहर के पुराने सीओ कार्यालय मोड़ के पास स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रथम अध्यक्ष थे. झारखंड अलग राज्य आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. झारखंड में शहीद निर्मल महतो की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलें और झारखंड को विकसित राज्य बनाने का सपना पूरा करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू समेत नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है