एम्स में जुलाई से ओपीडी, मार्च 2021 से 300 बेड का हॉस्पीटल
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने सोमवार को देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एम्स का निर्माण कर रहे संवेदक व इंजीनियर से निर्माण के प्रगति की जानकारी ली.
देवघर : केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने सोमवार को देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एम्स का निर्माण कर रहे संवेदक व इंजीनियर से निर्माण के प्रगति की जानकारी ली. साथ ही ओपीडी निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा बिल्डिंग वर्क को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देवघर एम्स को 45 महीने में तैयार कर लेने का दावा किया था. निर्माण कार्य प्रगति पर है.
जुलाई 2020 से हर हाल में देवघर एम्स में ओपीडी सेवा शुरू करना है. 300 बेड का अस्पताल भी मार्च 2021 तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद उसे चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने सितंबर 2021 से देवघर एम्स की पूरी व्यवस्था शुरू होने की संभावना जतायी है. फिलहाल ओपीडी सेवा शुरू होने से देवघर समेत आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. मौके पर एम्स के एडमिनिस्ट्रेशन अमरेंद्र सिंह, एम्स के डायरेक्टर रामजी सिंह, देवघर के प्रभारी डीएलओ डॉ रविरंजन मौजूद थे.
पीटीआइ में चले रहे मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
निर्माण स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण में चल रहे एम्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था का जायजा लिया. वहां के विद्यार्थियों से बातचीत भी की. इसके अलावा वहां आधिकारों के साथ बैठक भी की. छात्रों से बातचीत के क्रम में उनकी समस्याओं को सुने, साथ ही जल्द निदान का आदेश अधिकारियों को दिये. बता दें कि देवघर के देवीपुर में 1,103 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण कराया जा रहा है. एम्स में 750 बेड के अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज भी होगा.
एम्स ओपीडी का निर्माण कार्य प्रगति पर
देवघर के देवीपुर में बन रहे एम्स के निर्माण में तेजी से चल रहा है. एम्स में ओपीडी की सेवा जल्द जल्द शुरू करने के लिए निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है. एम्स ओपीडी के साथ-साथ लगभग सभी ब्लॉक का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसमें आयुष हॉस्पीटल, मेडिकल कॉलेज, छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, फायर स्टेशन, बिल्डिंग का निर्माण का काम शामिल है. एम्स निर्माण कार्य पर डीसी नैंसी सहाय नजर बनायी हुईं हैं. देवघर में एम्स की शुरुआत होने से संताल परगना के सभी जिला के साथ, बंंगाल, बिहार के भी कई जिला के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी.