झारखंड के देवीपुर एम्स में नये साल से शुरू होगी ओपीडी सेवा, पढ़िए क्या है तैयारी
देवघर : देवघर जिले के देवीपुर एम्स में नये साल 2021 से ओपीडी काम करने लगेगा. यह ओपीडी सेवा एम्स कैंपस के आयुष ब्लॉक में संचालित होगी. ओपीडी खुलने से लोगों को चिकित्सा सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी. एम्स प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. ये जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि जिस आयुष ब्लॉक भवन में ओपीडी संचालित होगा, उसका काम 80 फीसदी पूर्ण हो गया है.
देवघर : देवघर जिले के देवीपुर एम्स में नये साल 2021 से ओपीडी काम करने लगेगा. यह ओपीडी सेवा एम्स कैंपस के आयुष ब्लॉक में संचालित होगी. ओपीडी खुलने से लोगों को चिकित्सा सेवा मिलनी शुरू हो जायेगी. एम्स प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. ये जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि जिस आयुष ब्लॉक भवन में ओपीडी संचालित होगा, उसका काम 80 फीसदी पूर्ण हो गया है.
गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जितनी जल्दी एनबीसीसी भवन को हैंडओवर कर देगा, ओपीडी संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सांसद ने कहा कि पिछली बार एम्स के अधिकारियों व निर्माण में लगी कंपनी के साथ हुई बैठक में इस भवन को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया था. उधर, एम्स प्रबंधन भी ओपीडी खोलने को लेकर गंभीर है. इसलिए कार्यकारी एजेंसी को जल्द आयुष भवन को हैंडओवर करने को कहा है.
Also Read: झारखंड में एक शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को स्कूल आने का दिया आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामला
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी देवीपुर में देवघर एम्स के डॉक्टर चिकित्सा सेवा देने की अनुमति दे दी है. इस आशय का पत्र स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार ने जारी कर दिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले देवीपुर एम्स निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी एम्स के निदेशक को पत्राचार कर एम्स ओपीडी चालू कराने की बात कही थी. देवघर सिविल सर्जन ने भी स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार कर देवीपुर सीएचसी में एम्स ओपीडी चालू कराने की अनुमति मांगी थी. सरकार ने देवीपुर सीएचसी में एम्स ओपीडी चलाने की अनुमति दे दी है.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि देवीपुर एम्स से यहां के लोगों को बहुत आस है. जब तक एम्स पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता है. एम्स में ओपीडी सेवा शुरू हो जाने से यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. एम्स के एक्सपर्ट चिकित्सकों से लोग परामर्श ले सकेंगे. ओपीडी शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा.
Also Read: Chhath Puja 2020, Jharkhand LIVE : सूर्योपासना का महापर्व छठ, खरना आज
Posted By : Guru Swarup Mishra