15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : पुराना सदर अस्पताल में चल रहे ओपीडी अब नये सदर अस्पताल में होंगे शिफ्ट

पुराने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी को बहुत जल्द नये सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. संभवत: इसी सप्ताह नये सदर अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

संवाददाता, देवघर : नये सदर अस्पताल में ओपीडी का जगह बदला जा रहा है, जहां जल्द ही ओपीडी का संचालन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. इतना ही नहीं पुराने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी को बहुत जल्द नये सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. संभवत: इसी सप्ताह नये सदर अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने पत्र जारी कर नये सदर अस्पताल में सभी ओपीडी को शिफ्ट करने का आदेश भी दे दिया है. सीएस ने जारी पत्र में कहा है कि पुराने सदर अस्पताल परिसर में नेत्र, दंत, चर्म व इएनटी विभाग के ओपीडी का संचालन किया जा रहा था, इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए सीएस ने नये सदर अस्पताल में ओपीडी को शिफ्ट करने को कहा है. साथ ही इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारी को भी दे दी है. जानकारी के अनुसार, बीते साल जून माह में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने नये सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चर्म, इएनटी, दंत व नेत्र विभाग को पुराने सदर अस्पताल में ओपीडी संचालित कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद जुलाई माह में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आनन- फानन में चारों ओपीडी की शुरुआत पुराना सदर अस्पताल परिसर में खाली पड़े भवन में की गयी. लेकिन यहां मरीजों को इलाज से लेकर दवा लेने में भी परेशानी हो रही थी. मरीजों को पुराना सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद दवा लेने के लिए नया सदर अस्पताल आना पड़ता था. इतना ही नहीं पुराना सदर अस्पताल में ससमय चिकित्सक भी नहीं पहुंचते थे, जिसकी शिकायत इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने विभाग से की थी. इसे देखते हुए फिर से पुराना सदर अस्पताल से नये सदर अस्पताल में सभी ओपीडी को लाया जा रहा है. वहीं नये सदर अस्पताल के सभी ओपीडी को भी दूसरे भवन में संचालित किया जायेगा. विभाग की ओर से स्थानांतरण स्थान को रंगरोगन कर अन्य सारी व्यवस्था भी कर ली गयी है. जल्द ही नये स्थान पर सभी ओपीडी संचालित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें