राज्य सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष बौखलाया : मंत्री

पाथरोल उच्च विद्यालय के सभागार में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:34 PM

मधुपुर. पाथरोल उच्च विद्यालय के सभागार में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में करौं प्रखंड के चार पंचायतों बारा, टेकरा, पाथरोल और सिरसा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि दो महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, और मधुपुर विधानसभा सबसे महत्वपूर्ण सीट बन चुकी है. उन्होंने कहा कि उनके विकास कार्यों से विपक्ष बौखला गया है, और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है. हमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मजबूत बनाना है. पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने कई आरोप लगाकर परेशान किया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में धनराशि नहीं दी जा रही है. करौं प्रखंड में लगभग 100 करोड़ की योजनाओं पर कार्य चल रहा है, और मधुपुर शहरी क्षेत्र में नगर विकास विभाग से 50 करोड़ की योजनाएं जल्द शुरू होंगी. महिलाओं को मुख्यमंत्री मइया योजना का लाभ दिया जा रहा है, और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड के विकास के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की और कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य करना चाहिए. मौके पर झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबु तालिब अंसारी, प्रहलाद दास, गुलाम असरफ, भागीरत गोस्वामी, शहाबुद्दीन अंसारी, सुखेंदु कुमार, मो. अजीज, कैलाश यादव, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रीना रॉय, रोहित यादव, राजेश मंडल, सुनील हसदा, नुनराम रवानी, उत्तम दास, राजेंद्र दास, यूसुफ अंसारी, दिलीप दास, मनिरुद्दीन अंसारी, अजीत दास, सेराजुद्दीन अंसारी, पवन मंडल, अभिषेक पांडेय, रंजीत राउत, राजेश दास, सानू मोहली, आदम सूफी, मकसूद अंसारी, अरमान अंसारी, महेंद्र दास, निजामुद्दीन शेख, शौकत शेख, रहमत शेख, दुर्गेश दास, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version