संवाददाता, देवघर : इनर व्हील क्लब ऑफ, देवघर की ओर से सोमवार को आर मित्रा प्लस टू स्कूल की छात्राओं के बीच ऑरेंज द वर्ल्ड कैंपेन के तहत विशेष कार्यक्रम किया गया. इसमें छात्राओं को उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षा के महत्व को समझाया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और किसी भी विपरीत परिस्थिति में आत्मविश्वास और साहस के साथ सामना करें. वहीं चुप्पी तोड़ो अभियान में सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया. अभियान का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत व सचिव कंचन मूर्ति ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा, सरिता रानी, नमिता भगत, मिनी दास, निशा गुप्ता आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है