Loading election data...

आम की उन्नत पैदावार के जरिये खुद को आत्मनिर्भर बना रहे हैं किसान : डीडीसी

सारठ में आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया. डीडीसी ने बताया कि आम उत्पादन के क्षेत्र में सारठ प्रेरणास्थल बन रहा है. यह प्रदर्शनी में आये आम की उन्नत पैदावार देख कर लग रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:17 PM

सारठ . आम उत्पादन के क्षेत्र में सारठ प्रखंड पूरे जिले के किसानों व बागवानी करने वालों के लिए प्रेरणा स्थल बनें. उक्त बातें शुक्रवार को देवघर डीडीसी नवीन कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आयोजित आम उत्सव सह बागवानी मेले के उद्घाटन के मौके पर कहा. डीडीसी ने बताया कि बिरसा ग्राम हरित योजना से लोगों की आजीविका के साधन बढ़े हैं. किसानों की आय भी बढ़ रही है. गांवों में लोग एकजुट होकर आगे बढ़ रहे है. कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रमुख गौतम रवानी, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्ज़ा और बीडीओ चंदन कुमार सिंह भी शामिल रहे. मेले को लेकर बीडीओ ने आम उत्सव सह बागवानी मेले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत तीन चार वर्षों के दौरान लाभुकों की मेहनत उत्सव में दिख रही है. उनके लगाये आम के पेड़ों से जो फल हुए है उसकी यह प्रदर्शनी है. बीडीओ ने कहा कि मेले के माध्यम से मैसेज दिया गया है कि मनरेगा योजनाओं से जुड़े ओर खुद को स्वावलंबी बनायें. 20सूत्री इश्तियाक मिर्ज़ा ने कहा कि सरकार की योजना से किसान आत्मनिर्भर हो रहे है. मोके पर बीपीओ डेविड गुड़िया, बीपीआरओ लखन सोरेन, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, जेएसएलपीएस के बीपीएम संदीप मिंज, प्रधान सहायक संजय कुमार, नाजिर शम्भू श्रीवास्तव, सहित किसान सदरे आलम, मुशर्रफ मिर्ज़ा, रेहान मिर्जा, दिवाकर तिवारी, हरिकिशोर सिंह व कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version