मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा, खरजोरी, पट्टाजोरी, रामपुर, बोरोटांड़, पंदनियां समेत अन्य गांवों में बाल विवाह रोकथाम को लेकर किशोरियों के बीच आश्रय संस्था के तत्वावधान में जागरुकता बैठक की गयी. बैठक में संस्था की मुस्कान परवीन व आदर्श कुमार यादव ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए संस्था के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किशोरियों व ग्रामीणों के बीच जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोग आपने बच्चों की शादी उम्र के अनुसार कर रहे हैं. बाल विवाह पर समाज द्वारा रोक लगे और समाज का विकास हो. जिससे समाज में लड़कियां पढ़े-लिखे और आपने पैरों पर खड़ा होकर आपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है