25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में बुजुर्गो का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

मधुपुर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजन

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को मारवाड़ी पंचायत के तत्वावधान में शिविर आयोजित कर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. शिविर का उद्घाटन आयुष चिकित्सक डाॅ इकबाल खान, अनूप गुटगुटिया व बासुदेव गुटगुटिया ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डाॅ खान ने बताया कि इस कार्ड के जरिए 5 लाख तक के स्वास्थ्य इलाज में होने वाले खर्चों का निर्वहन आयुष्मान भारत केंद्र सरकार करेगी. देवघर जिला में आयुष्मान कार्ड से लाभुकों का इलाज 16 प्राइवेट व सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में नि: शुल्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन होने से सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा. शिविर में लगभग 60 लाभुकों का आवेदन लिया गया. ऑपरेटर मो. सद्दाम व हसमुल खान के द्वारा इन सभी का आवेदन लिया गया. जल्द ही पंचायत इन सभी का कार्ड बनवाकर उनका वितरण करेगा. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के बीडीएम दामोदर वर्मा, विनोद लच्छीरामका, अभय बथवाल, महेश बथवाल, विनीत गुटगुटिया, कन्हैया लाल सहित पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें