संविधान हम सभी को आगे बढ़ने की देता है ताकत : एसडीपीओ
मधुपुर के भेड़वा नवाडीह स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आयोजन
मधुपुर. शहर के भेड़वा नवाडीह स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को समाज कर्मियों ने अंबेडकर की 69वां परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ अंबेडकर देश के संविधान के शिल्पकार थे. उनके प्रयास से ही संविधान में समानता, स्वतंत्रता व धर्मनिरपेक्ष आदि को महत्व दिया गया. बाबा साहब कहते थे कि देश में संविधान वास्तविक रूप में जिस दिन लागू हो जायेगा. उस दिन समाज के व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान दिखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि संविधान का ही देन है कि आज समाज में दलित, वंचित, उपेक्षित वर्ग आज शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहा है. मौके पर संजय दास, आनंदी दास, प्रदीप दास, अशोक दास, बबलू दास, उमेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है