9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष चितरंजन सरकार व महासचिव बने अमित घोष

मधुपुर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट सभागार में आयोजन

मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट सभागार में चल रहे पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का तीन दिवसीय त्रिवार्षिक आमसभा शनिवार को नयी कमेटी गठन के साथ संपन्न हो गया. आमसभा में सर्वसमिति से पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का अध्यक्ष चितरंजन सरकार को चुना गया. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक जश, उपाध्यक्ष श्रवणी चंदा, अमीत कुमार वर्मण, पलाश घोष व अनिल कुमार राय चुने गये. वहीं, महासचिव अमीत कुमार घोष, संयुक्त महासचिव अंबर दत्ता, सहायक महासचिव सुशांतो गंगोपाध्याय, अरुप कुमार गांगुली, रूपतन दास व सुधीर राय, आयोजन सचिव सत्यजीत कुमार, प्रवीण कुमार झा,अनिल प्रसाद यादव, जयंत भट्टाचार्य, प्रसेनजीत भद्र, एनवी प्रकाश व पुष्पक कुमार कर व वित्त सचिव कृष्णेन्दु मुखर्जी को चुना गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि यूनियन संगठन में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है. उसका दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे. रेल कर्मियों की समस्याओं को वरीय पदाधिकारी के समक्ष बेहतर ढंग से रखा जायेगा. बताया जाता है कि पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की तीन दिवसीय आमसभा में संगठन की मजबूती और रेल कर्मियों की मांग पर चर्चा की गयी. पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक आसनसोल डीआरएम ने भी मधुपुर पहुंचकर आमसभा में भाग लेकर यूनियन के कार्यों की सराहना की. इसमें हावड़ा, लिलुआ, कचरापाड़ा, जमालपुर, आसनसोल, सीतारामपुर, सियालदह, अंडाल, वर्द्धमान, समेत विभिन्न ब्रांच के डेलीगेट और उनके अध्यक्ष व सचिव अपने कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. ————————- नयी कमेटी के गठन के साथ पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का तीन दिवसीय त्रिवार्षिक आमसभा संपन्न, जोन कमेटी गठित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें