सबकी योजना, सबका विकास के लिए सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण

मधुपुर ब्लॉक के सीडीपीओ सभागार में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:22 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में ”सबकी योजना, सबका विकास” अभियान के तहत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन शुक्रवार को ट्रेनर मुकेश कुमार राम ने ग्राम सहजकर्ता दल को विस्तार से जानकारी दी. प्रखंड के पंचायत सचिव, जलसहिया, वार्ड सदस्य, महिला दीदी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 2024, 25- 26 में तैयार किये जाने वाले विकास योजना के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी. प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि सभी प्रशिक्षककर्ता अपने गांव की योजना को तैयार कर उसको अमली जामा पहनाने का कार्य करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सही ढंग से विकास का कार्य हो सके और योजनाओं के बारे में हर किसी को जानकारी हो सके. इस अवसर पर पंचायत के जलसहिया, वार्ड सदस्य व महिला दीदी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version