राष्ट्रीय लोक अदालत में 30555 मामले निबटे, 1.39 करोड़ की हुई वसूली

मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:50 PM

मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक, रेलवे, रेवन्यू समेत क्रिमिनल कम्पाउंड के मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. इसमें 30555 मामलों का निष्पादन करते हुए एक करोड़ 39 लाख 76 हजार 594 रुपये की वसूली की गयी. क्रिमिनल कम्पाउंड के 66 मामले को सुलह समझौता के आधार पर सलटाया गया. बैंक के 152 मामले में 1659759 राशि वसूली की गयी. रेलवे एक्ट के 30088 मामलों में 12291835 राशि वसूली की गयी. रेव्यूनी से एक मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 500 राशि रिकवरी की गयी. एक्साइज के 2 मामला का निष्पादन कर 24500 की वसूली हुई. लोक अदालत के लिए कुल चार बैच बनाये गये थे. मौके पर एडीजे वन श्यामनंद तिवारी, एसीजेएम रवि नारायण, एसडीजीएम सुचिता निधि तिग्गा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जूलियन आनंद टोप्पो, पैनल अधिवक्ता कौशल किशोर दुबे, सरिता कुमारी, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद सिन्हा, प्रमोद कुमार समेत सहायक अभिषेक कुजूर व अन्य कोर्ट कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version