मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को किसानों को एक दिवसीय रबी फसल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी. किसानों को रबी फसल लगाने व उसकी उपज को लेकर तकनीकी जानकारी दी गयी. बीडीओ ने कहा कि गेहूं, चना व सरसों फसल लगाने के लिए किसानों को नयी तकनीक से खेती करने पर उपज दोगुनी मिलती है. इसके लिए फसलों में समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करना जरूरी है. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी जांच, आधुनिक ढंग से खेती पर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, पैक्स अध्यक्ष राज किशोर मंडल, सोहन मूर्मू, कृषक मित्र बाबू साहब अंसारी, इलियास अंसारी, जीवन टुडू, छोटे लाल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है