एएफसी डिप्लोमा कोर्स में सफल हुए अनिकेष
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वावधान में तुरियन वर्ल्ड स्कूल रांची आयोजन
मधुपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वावधान में तुरियन वर्ल्ड स्कूल रांची में आयोजित कार्यक्रम में एएफसी डिप्लोमा कोर्स में अनिकेष कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता पायी है. अनिकेष मधुपुर के नया बाजार के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि प्रोफेशनल कोचिंग डिप्लोमा कोर्स फुटबॉल खेल में बुनियादी तकनीकों व कौशल को विकसित करता है. फुटबॉल प्रशिक्षक को उनकी कोचिंग तकनीक को बेहतर से बेहतर बनाने में सहायक होती है. कोर्स में कुल 30 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा ने अनिकेष को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है