कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा निकाली
करौं प्रखंड कांग्रेस समिति के तत्वावधान में रविवार को संविधान रक्षा व बचाओ अभियान के तहत एक दिवसीय पद यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया
करौं. प्रखंड कांग्रेस समिति के तत्वावधान में रविवार को संविधान रक्षा व बचाओ अभियान के तहत एक दिवसीय पद यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. पदयात्रा करौं चौक से निकल कर विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री अध्यक्ष संजय मुन्नम ने कहा कि देश में नफरत का वातावरण फैल रहा है. संविधान के अनुसार काम नहीं हो रहा है. ऐसे में संविधान बदलने की बातें हो रही है. संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसको लेकर गांव-गांव में जागरूक किया जायेगा. धनंजय पांडेय कहा कि हर हाल में संविधान को बचाना है. हमारे नेताओं ने संविधान रचकर एकता का संदेश दिया है. इस दौरान जय संविधान, जय बापू, जय भीम का नारा लगाया जा रहा था. वहीं, क्रांतिकारी सखाराम देउस्कर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर संविधान बचाने का लोगों ने संकल्प लिया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, चंद्रदेव दास, अजित पंड़ित, भीम तुरी, शिवशंकर पांडेय, सोनू मंडल, राजीव चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है