बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया…

बाबा मंदिर परिसर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन में हर दिन लोगों की भीड़ लग रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:07 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर परिसर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन में हर दिन लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं कीर्तन तथा रात में सांस्कृतिक आयोजन में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यह आयोजन बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के बैनर तले हो रहा है. दिन भर कीर्तन में मंदिर के सामने तथा मंदिर के पास परिक्रमा लगाने वाले लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. गुरुवार को स्थानीय कलाकार चंदन चटर्जी तथा उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुती दी गयी. चंदन ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना जय गणपति जय गणनायक कृपा करो देवा…… से की. इसके बाद हामोनियम बजाते हुए चंदन ने दर्जनों भजन प्रस्तुत किये. इस दौरान रात के 12 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही. चंदन ने माता के चरण में सिंह वाहिनी, असूर दलनी…, बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया…, नंदलाला ने माता यशोदा जी सांवरे…, ओ कान्हा बंशी बजाये राधा दौड़ी चली आए…, राम जी से पूछे जनकपुर की नारी.., ओ राधा रानी दे डारो बंशी मारो… आदि भजन प्रस्तुत किये. लोगों ने ताली बजाकर लोकल कलाकारों का जमकर उत्साहवर्द्धन किया. ————————– बाबा मंदिर परिसर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version