हाइवा के धक्के से बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त
चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा खदान में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा खदान में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी के हाइवा चालक की ओर से लापरवाही से वाहन चलाने के कारण रविवार की दोपहर तुलसीडाबर गांव में तीन बिजली पोल तार सहित क्षतिग्रस्त हो गया. मालूम हो कि उस समय तार में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. दरअसल, दमगढ़ा खदान से आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से ओबी उठाने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में वाहन से ओबी डंप में फेंका गया. इसके बाद वाहन चालक की लापरवाही से डंपर का डाला को उठाकर वापस खदान आ रहा था. रास्ते में कोलियरी प्रबंधन की 11 हजार वोल्ट की बिजली तार से डंपर का डाला फंस गया. जिससे तीन बिजली पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. इस दौरान एक पोल घर पर भी गिर गया. आवाज सुनकर ग्रामीण जब पहुंचे तो डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. उधर, घटना की सूचना पाकर महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे व अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध देख वापस लौट गये. इस संबंध में ग्रामीण नेपाल मरांडी, सुभाष सोरेन, विशाल टुडू, राजीव मरांडी, राजीव मुर्मू, जिशु टुडू, पार्वती हेंब्रम, प्रतिमा मुर्मू, रेखा मुर्मू, हबी मुर्मू, अनामिका मरांडी, चुन्ना सिंह मुर्मू आदि ने कहा कि वाहन चालक के लापरवाही से घटना हुई है. अगर तार में बिजली रहती तो बड़ी घटना हो सकती थी. कहा कि प्रबंधन से हमलोगों ने कई बार मांग की है कि इस तार को गांव से बाहर से ले जाया जाये. पर प्रबंधन ने अब तक कोई पहल नहीं किया. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सबसे पहले अविलंब बिजली पोल व तार को गांव के बाहर से पार किया जाये. साथ क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा दिया जाये. जमीन मुआवजा सुनिश्चित तक आउट सोर्सिंग कंपनी का काम बंद किया जाये. साथ ही इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो इसके कोलियरी प्रबंधन को ठोस कदम उठावें, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जाएगा. ——————————————————————————————- वाहन छोड़ फरार हुआ चालक, ग्रामीण हुए आक्रोशित, काम हुआ बाधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है