12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : जिले में धान की खरीदारी शुरू, पहले दिन 361 क्विंटल धान की खरीदारी

जिले में पैक्सों के माध्यम से निबंधित किसानों से धान खरीदारी रविवार से शुरू हो गयी. देवघर के मानिकपुर पैक्स में विधायक सुरेश पासवान व मुखिया सह जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने तथा सारठ में विधायक चुन्ना सिंह ने उद्घाटन कर धान खरीदारी को प्रारंभ कराया. इस वित्तीय वर्ष में देवघर जिले से निबंधित किसानों के माध्यम से तीन लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य तय किया गया है.

संवाददाता, देवघर : जिले में पैक्सों के माध्यम से निबंधित किसानों से धान खरीदारी रविवार से शुरू हो गयी. देवघर के मानिकपुर पैक्स में विधायक सुरेश पासवान व मुखिया सह जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने तथा सारठ में विधायक चुन्ना सिंह ने उद्घाटन कर धान खरीदारी को प्रारंभ कराया. इस वित्तीय वर्ष में देवघर जिले से निबंधित किसानों के माध्यम से तीन लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य तय किया गया है. पहले दिन छह किसानों से कुल 361 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी. तय संकल्प के अनुसार, किसान से धान खरीदारी करने के बाद ही 50 फीसदी राशि का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया. पहले दिन छह किसानों के खाते में कुल 415150 रुपये का भुगतान किया गया. पहले दिन धान खरीदने वाले में देवघर प्रखंड के मानिकपुर पैक्स में एक किसान से 49 क्विंटल व 56350 रुपये भुगतान, गिधनी में एक किसान से 32 क्विंटल व 36800 रुपये भुगतान, मटियारा में एक किसान से 10 क्विंटल व 11500 रुपये भुगतान, जरका टू में एक किसान से 158 क्विंटल व 181700 रुपये भुगतान, बड़बाद में एक किसान से 96 क्विंटल व 110400 रुपये भुगतान तथा धोबाना में एक किसान से 16 क्विंटल धान खरीदा गया, जिसे 18400 रुपये भुगतान किया गया. मानिकपुर में एक किसान से धान की खरीदारी जसीडीह. देवघर प्रखंड के मानिकपुर पैक्स में पहले दिन एक किसान से 49 क्विंटल धान खरीदारी की गयी. उद्घाटन के मौके पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि इससे किसान उचित दर पर धान बेच सकेंगे. हम सरकार से मांग करते हैं कि अधिक से अधिक क्रय केंद्र खोला जाये, ताकि किसानों को अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है. जानकारी हो कि किसानों को प्रति क्विंटल धान के लिए 2300 रुपये व 100 रुपये बोनस के तौर पर दिया जायेगा. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम, डीएसओ नरेश रजक, बीडीओ देवानंद राम, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, बीसीओ कमलेश कुमार झा, पंस सदस्य राजीव रंजन, पैक्स अध्यक्ष दु:ख भंजन निराकार आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स – देवघर में विधायक सुरेश पासवान व सारठ में विधायक चुन्ना सिंह ने किया उद्घाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें