20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News: जिले में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी : डीसी

जिले के निबंधित पैक्सों में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने को कहा गया है. किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद उन्हें निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से राशि भुगतान किया जायेगा.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले के निबंधित पैक्सों में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने को कहा गया है. किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद उन्हें निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से राशि भुगतान किया जायेगा. साथ ही किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग करने और किसानों का भुगतान समय पर हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की. 31 धान अधिप्राप्ति केंद्रों व पैक्सों का चयन डीसी ने कहा कि जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों/ पैक्स का चयन किया गया है. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पैक्सों की संख्या और बढ़ाने के लिए इच्छुक पैक्सों को जोड़ें, ताकि पैक्स की संख्या बढ़ाते हुए जिले में और अधिक धान अधिप्राप्ति की जा सके. डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ व संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पैक्सों को संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अधिप्राप्ति के कार्यों की मॉनिटरिंग करें. बैठक उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को पैक्स में धान देने के लिए जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो सके. बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, परियोजना उप निदेशक आत्मा, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स धान अधिप्राप्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों को डीसी ने दिये निर्देश-धान अधिप्राप्ति के लिए इच्छुक पैक्स दे सकते हैं सहकारिता कार्यालय में आवेदन सभी राइस मिल को लैंपस से टैग करने का निर्देश किसानों की भुगतान समय पर हो जाये, सुनिश्चित करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें