Deoghar News : आज से शुरू होगी धान की खरीदारी, बनाये गये 31 केंद्र : डीसी
वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य के अनुरूप 15 दिसंबर से देवघर जिले में धान की खरीदारी शुरू होगी. किसानों का धान खरीदने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 31 केंद्र/पैक्स का चयन किया गया है. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य के अनुरूप 15 दिसंबर से देवघर जिले में धान की खरीदारी शुरू होगी. किसानों का धान खरीदने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 31 केंद्र/पैक्स का चयन किया गया है. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी. डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश है कि सभी पैक्स को संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में खरीदारी की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग करें. धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर व एक सौ रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा. कृषकों को धान बेचने में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं बोनस की जानकारी देने के लिए आपूर्ति, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने को कहा. डीसी ने धान खरीदारी में बिचौलियों की सक्रियता पर विशेष निगरानी रखें, ताकि किसान धान बिचौलियों के माध्यम से न बेचकर अधिक से अधिक संख्या में अपने धान की बिक्री अपने नजदीकी केंद्र में करें. हाइलाइट्स -बिचौलियों के माध्यम से नहीं, किसान खुद नजदीकी केंद्र में बेचें धान -न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और 100 रुपये बोनस दिया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है