प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिले सम्मानजनक मानदेय : राजेश

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर सफलता पूर्वक संचालित हो रही

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:17 PM

पालोजोरी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने बदिया मोड़ पर बैठक कर विभिन्न मुद्दों को लेकर विमर्श किया. इस दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने कहा कि राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन में उनकी अहम भागीदारी है. इसमें वे सभी इमानदारीपूर्वक अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कई तरह की समस्याओं के बावजूद भी सीमित संसाधनों में वे लोग लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं. इसके कारण सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर सफलता पूर्वक संचालित हो रही है. प्रज्ञा केंद्र संचालक डिजिटल सिपाही के रूप में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं. लेकिन सरकार प्रज्ञा केंद्र संचालकों के प्रति संवेदनशील नहीं दिखती है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नसीब नहीं हो रही है. प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने मांग की है कि सरकार उनके प्रति भी संवेदनशील हो व उनकी समस्याओं का निष्पादन करते हुए उन्हें सम्मानजनक मानदेय उपलब्ध कराएं. मौके पर पलाजोरी प्रखंड प्रज्ञा केंद्र संचालक राजेश कुमार साह, सेफुल्ला अंसारी, उत्तम कुमार मंडल, गिरधारी मंडल, जहांगीर अंसारी, राजकुमार मंडल, विक्रम तिवारी, प्रज्ज्वल कुमार, हबीबुल्लाह अंसारी, जहीरूद्दीन अंसारी, अमित कुमार, संदीप कुमार साह, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इरफान, फारूक अंसारी, मुकेश कुमार, रवि कुमार, मजेबूल रहमान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version