Deoghar news : पंचायत समिति की मासिक बैठक पांच महीनों से नहीं होने पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी

पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक की और प्रखंड कार्यालय में उनको तरजीह नहीं दिये जाने के मसले को गंभीरता से उठाया. पंसस ने कहा कि उनकी बैठक में लिये गये प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होता है. और उन्हें कोई सूचना भी नहीं मिलती.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:32 PM
an image

पालोजोरी . पंचायत समिति सदस्यों को प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों के तरजीह नहीं दिए जाने व पंचायत समिति की मासिक बैठक पांच माह से नहीं होने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने ग्रीन मैदान में बैठक कर विचार विमर्श किया. बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी बातों के रखते हुए कहा कि उन सभी को प्रखंड कार्यालय के कर्मी व अधिकारी सम्मान नहीं देते हैं. वहीं पंचायत समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होता और जिला से प्राप्त आदेशों व सूचनाओं की जानकारी भी नहीं दी जाती है, जो काफी खेदजनक है. बैठक में पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र महतो, उत्तम राय, मसबुल अंसारी, चंद्रदेव मोहली, जाकीर अंसारी, अजरूद्दीन अंसारी, बबलू महतो, मुस्तफा मियां, खालीद जिया के अलाव प्रमुख व उपप्रमुख के प्रतिनिधि ने हिस्सा लेकर अपनी बातों को रखा. बैठक में बांधडीह पंचायत के अजरूद्दीन अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पंचायती राज को-ऑर्डिनेटर व आवास को-ऑर्डिनेटर मुकेश गांधी का व्यवहार भी पंसस के साथ अच्छा नहीं है. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा ऐसे कर्मियों को यहां से तबादला करने व अन्य मांगों को लेकर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा जायेगा. वहीं कहा कि उनकी मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे. सदस्यों ने बीडीओ के नाम एक मांगपत्र लिपिक दिलीप किस्कू को सौंपा. बैठक कर पंचायत समिति सदस्यों ने जताया विरोध बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version