देवघर में वार्ड सदस्य के 66 पदों के लिए होगा पंचायत उपचुनाव, देखें लिस्ट

देवघर में वार्ड सदस्य के 66 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होंगे. एक महीने के अंदर वोटर लिस्ट तैयार कर लिये जायेंगे. दिसंबर में पंचायत उपचुनाव की संभावना है. आइए देखते हैं कहां-कहां चुनाव होने हैं?

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2023 3:07 PM

Deoghar News: पूरे देवघर जिले में वार्ड सदस्य के 66 पदों पर पंचायत उपचुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. पंचायतीराज कार्यालय द्वारा 66 वार्डों में वार्डवार वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही वार्डवार मतदान केंद्र की भी सूची मांगी गयी है. एक महीने के अंदर वोटर लिस्ट तैयार कर लिये जायेंगे. दिसंबर में पंचायत उपचुनाव की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 मई तक पंचायत में रिक्त पड़े पद पर चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं.

यहां होंगे पंचायत चुनाव

देवघर प्रखंड : खोरीपानन पंचायत में वार्ड संख्या 07, झिलुवाचांदडीह पंचायत के वार्ड 04 व 05, सरसा पंचायत के वार्ड 02, 03 व 10, गिधनी पंचायत के वार्ड संख्या 04 व 08, धरवाडीह पंचायत के वार्ड 06, महतोडीह उदयपुरा पंचायत के वार्ड 02 व 10, सातरखरपोस पंचायत के वार्ड नंबर 10, खसपेका पंचायत के वार्ड 04 व 05, ग्वालबदिया पंचायत का वार्ड 12 व पिछड़ीबाद पंचायत का वार्ड 03.

मोहनपुर प्रखंड : रढ़िया पंचायत का वार्ड 06, नया चितकाठ पंचायत का वार्ड 03, हरकट्टा पंचायत का वार्ड 01, दहीजोर पंचायत का वार्ड 11, घुठिया बड़ा असहना पंचायत के वार्ड 05 व 12, तुम्बावेल पंचायत का वार्ड 11.

सारवां प्रखंड : पहारिया पंचायत का वार्ड 04, सारवां पंचायत का वार्ड 03, कुशमाहा पंचायत का वार्ड 02, बनवरिया पंचायत का वार्ड 06.

देवीपुर प्रखंड : अमडीहा पंचायत के वार्ड 05 व 13, दरंगा पंचायत का वार्ड 09, झुंडी पंचायत का वार्ड 03, कसाठी पंचायत का वार्ड 11 व टटकियो पंचायत का वार्ड 07

मधुपुर प्रखंड : बुढ़ई पंचायत का वार्ड 12, पथलजोर पंचायत का वार्ड 05, जवागुड़ी पंचायत के वार्ड 01 व 11, सिकटिया पंचायत का वार्ड 12, घघरजोरी पंचायत का वार्ड 07, उदयपुरा पंचायत का वार्ड 01, दलहा पंचायत का वार्ड 13, जमुनी पंचायत का वार्ड 06.

करौं प्रखंड : बारा पंचायत का वार्ड 12, कसैया पंचायत के वार्ड 05 व 06, बघनाडीह पंचायत का वार्ड 06, गंजेबारी पंचायत के वार्ड 01 व 08, डिंडाकोली पंचायत के वार्ड 05 व 06, रानीडीह पंचायत का वार्ड 04, करौं पंचायत का वार्ड 02.

सारठ प्रखंड : अलुवारा पंचायत का वार्ड 11, कैराबांक पंचायत का वार्ड 09, मंझलाडीह पंचायत का वार्ड 13, बड़बाद पंचायत का वार्ड 06, ठाढ़ी पंचायत का वार्ड 09, चितरा पंचायत के वार्ड 07 व 09 व 10, आसनबानी पंचायत का 05, लगवां पंचायत के 06 व 07, पलमा पंचायत के वार्ड 09 व 11.

Also Read: देवघर पुलिस ने तमिलनाडु से एक बैंक मैनेजेर व रांची से एक MR को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ का फर्जी लेनदेन मामला

Next Article

Exit mobile version