देवीपुर में झामुमो पंचायत कमेटी का हुआ विस्तार
देवीपुर की टटकियों पंचायत में मंगलवार को पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया
देवीपुर. प्रखंड की टटकियों पंचायत में मंगलवार को पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस अवसर पर झामुमो के पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि सब्बीर अंसारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जुलेश मरांडी, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश दास, प्रखंड उप प्रमुख मिथिलेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि जागेश्वर दास, पूर्व वार्ड पार्षद लखन यादव, प्रकाश यादव, विष्णु यादव की मौजूदगी में पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्व समिति से मुकेश कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष, सिकंदर पंचायत सचिव एवं 21 सदस्यीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. वहीं सदस्यता अभियान के तहत पच्चास रसीद का वितरण किया गया.इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित हुए जिसमें ग्राम प्रधान विनोद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद विष्णु यादव, प्रकाश यादव उप मुखिया अनीता देवी, ग्रामीण दिलीप यादव, कलीम अंसारी, पीतांबर यादव, हाकिम यादव, अकबर अंसारी, योगेंद्र कोल, मुंशी मरांडी, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है