झामुमो की बैठक में पंचायत समिति गठित

मधुपुर के पिपरासोल गांव में जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू की अध्यक्षता में भेड़वा व पसिया पंचायत समिति गठन को लेकर बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:18 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की भेड़वा पंचायत के पिपरासोल गांव में जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू की अध्यक्षता में भेड़वा व पसिया पंचायत समिति गठन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान दोनों पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मो. शमीम अंसारी को पसिया पंचायत का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, कार्यवाहक अध्यक्ष सिकंदर आलम को बनाया गया है. पिंकेश दास को सचिव, राम हांसदा, संतोष दास, शाहबुद्दीन शेख को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि बलदेव दास को संगठन सचिव और असगर शेख को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. आलम अंसारी को संगठन सचिव व मो. साजिद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. वहीं, भेड़वा पंचायत में यामुन तुरी को अध्यक्ष चुना गया है. मो. तोकिर आलम को सचिव और उपाध्यक्ष शिवलाल हेंब्रम को बनाया गया है. मौके पर श्री किस्कू ने कहा कि केंद्रीय समिति के आदेश पर व जिला कमेटी के निर्देश पर पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी पंचायत में बारी-बारी से पंचायत समिति का गठन किया जायेगा. मौके पर झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version