पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारी को किया शोकॉज

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:32 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पदमनी देवी ने की. बीडीओ अजय कुमार दास शामिल हुए. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, पीडीएस आपूर्ति, आवास योजना, नल जल समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव व विकास कार्य योजना पर चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारी के अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेरामजी दिनकर ने कहा कि पशुपालन विभाग के द्वारा प्रखंड के पशुओं के चिकित्सा के लिए एंबुलेंस निर्गत कराया गया है, जिन किसी को भी पशु की तबीयत अधिक खराब होती है तो वे पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों व पंचायत समिति सदस्यों को जानकारी दी गयी. बैठक में बाल विकास परियोजना की ओर से कन्यादान योजना के बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अधिकारी को अविलंब सभी लाभुकों का फार्म जमा करने की बात कही गयी. बैठक में जिन-जिन जगहों पर योजनाओं की जरूरत है. उन सभी योजनाओं को दिये जाने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं, विकास संबंधित योजनाओं व जनप्रतिनिधियों के उठाये गये सभी मुद्दों की सुनवाई के लिए प्रस्ताव लिया गया. मौके पर जिप सदस्य फारुक अंसारी, बीपीओ विकास कुमार, सुभाष कुमार, विशाल कुमार, मो. फरीदउद्दीन समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व पंसस मौजूद थे. ———————- पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा कन्यादान योजना के बचे हुए लक्ष्य को पूरा करें : प्रमुख विकास योजनाओं व जनप्रतिनिधियों के उठाये गये सभी मुद्दों की सुनवाई का लिया गया प्रस्ताव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version