12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवकों ने ग्रेड पेय और वरीयता आधार पर प्रोन्नति देने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने कहा पंचायत सचिवों की वर्षों से लंबित जायज मांगों पर कुछ नहीं हो रहा है.

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सेवकों ने दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के राज्य अध्यक्ष महेंद्र नारायण सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित जनहित में तमाम कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं को धरातल में उतारने का दायित्व पंचायत सचिव के कंधों पर है. दुर्गम से दुर्गम स्थान से जिला मुख्यालय तक चौबीसों घंटे दायित्व के बोझ तले दबे जीवन शैली निर्वहन के बावजूद सरकार के उदासीन रवैये के कारण पंचायत सचिवों की वर्षों से लंबित जायज मांग पर शिथिलता के कारण चरणबद्ध आंदोलन के लिए मजबूर हो रहा है. कहा कि हमलोगों के दो चिर लंबित मांगों में मूल ग्रेड पेय -2400 किया जाये, साथ ही बीपीपीआरओ पद पर 25 प्रतिशत प्रोन्नति वरीयता आधार व आरक्षित 25 प्रतिशत पद सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर प्रदान कर रिक्त पदों को भरा जाये. इसको लेकर संघ के सदस्यों ने एक ज्ञापन बीडीओ संजय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम का सौपा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नुनूराम दास, प्रखंड अध्यक्ष मो. आलमगीर, सचिव प्रदीप कुमार दास, महेंद्र पंडित, कमल किशोर दास, रामचंद्र मंडल, विष्णु वर्मा, जया कुमारी, रविकांत साव, नियाज अहमद, राजेश्वर दास समेत दर्जनों पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें