पंचायत सचिवों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर संघ ने जताया विरोध

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एकजुट हुए पंचायत सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:22 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पंचायत के सचिवों ने झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला इकाई के तत्वावधान में काठीकुंड में दो पंचायत सेवकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष नानूराम दास ने कहा कि काठीकुंड की घटना काफी निंदनीय है. इस घटना का सभी पंचायत सेवक संघ विरोध करते हैं. सभी प्रखंडों में पंचायत सचिव संघ द्वारा काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय विरोध प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि घटना में दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा संघ कलम बंद कर बहिष्कार करेगा. मौके पर पंचायत सचिव कमल किशोर दास, रामचंद्र मंडल, जया कुमारी, प्रदीप दास, मो आलम अंसारी, रवि शंकर कुमार साहू, अनूप कुमार, राजेश्वर दास, नियाज अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version