पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिए वार्ड सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायती राज को सशक्त बनाने को लेकर वार्ड सदस्यों के बीच प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By BALRAM | March 21, 2025 9:37 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज को सशक्त बनाने को लेकर वार्ड सदस्यों के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक मिंटू शेख ने कहा कि मुख्य रूप से ग्राम पंचायत में बने सात स्थायी समितियों के अध्यक्षों को समिति संचालन व पंचायती राज अधिनियम के नियमों की जानकारी दी. साथ ही राज एक्ट की बारीकी की जानकारी दी गयी. पंचायती राज अधिनियम के बारे में जागरुकता लाने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक व जिम्मेदार बनाना है. बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि छह समितियों का अध्यक्ष वार्ड सदस्यों को बैठक के माध्यम से चयनित किया जाता है. मौके प्रखंड समन्वयक सुल्तान अली समेत विभिन्न पंचायतों से आये वार्ड सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है