संवाददाता, देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से रविवार को पंडित शिवराम झा की 136वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर शिवराम झा चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल कुमार झा, उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, त्रिलोकी पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर पंडित जी को नमन किया तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया. सभा के अध्यक्ष डॉ भारद्वाज ने कहा कि करीब 200 शैक्षणिक संस्थाओं की नींव पंडित शिवराम झा ने रखी थी. इनमें हिंदी विद्यापीठ, देवघर कॉलेज मातृ मंदिर स्कूल, दीनबंधु स्कूल, केदार स्कूल आदि शामिल हैं. साथ ही अनेक सामाजिक कार्य भी किये. वे सभा के आजीवन अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने नारी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कार्य किये. कार्यक्रम में सभा के सोमनाथ खवाड़े, मोती मिश्र, सौरभ झा सूरज, गौतम मनीष, अनिल धारी झा सहित पुरोहित समाज के दर्जनों लाेग मौजूद थे. ——————————– – पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने पंडित जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है