प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा, योजनाओं को लेकर लगाये कई गंभीर आरोप

सारठ प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं. पंसस ने कहा कि प्रमुख की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:22 PM

सारठ . प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सारठ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक कर विरोध जताया है. तैतरीय मोड़ में आयोजित बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि इन दिनों प्रमुख अपनी दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. सदस्यों ने कहा कि पंचायत समिति योजना मद से संचालित योजना में बिचौलिये हावी हैं. सदस्यों के कहा कि पंसस के क्षेत्र में योजना न देकर कई पंचायतों में बिचौलियों के मध्यम से योजना करायी जाती है. ग्रामीण विकास विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों के सत्यापन में पंचायत समिति सदस्यों की भूमिका अहम है. बावजूद सारठ प्रखंड में विभागीय निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. मुखियाओं व प्रमुख में गठजोड़ होने की वजह से सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है. सदस्यों ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास योजना में खुलेआम दस से पंद्रह हजार लाभुकों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. कहा कि अगर प्रमुख के कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो आने वाले दिनों में प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर प्रमुख का विरोध करेंगे. बैठक में उप प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू यादव, पंसस दिलीप सोरेन, मो इकरामुल, कमलकांत सोरेन, रोहित दास, वीरेंद्र महथा, वही विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि जरासंध मुर्मू,शंभु यादव,अजित मंडल,अलेश्वर मुर्मू, रीतलाल यादव समेत कई पंसस प्रतिनिधि मौजूद थे.

क्या कहते हैं प्रमुख

प्रमुख गौतम कुमार रवानी ने कहा कि कोई भी काम सिस्टम से होता है. आवंटन के अनुसार सभी पंचायतों में योजना लेनी है. कुछ सदस्य चाहते हैं कि उनके पंचायत में पुनः योजना दी जाये.अबुआ आवास योजना में पंचायत समिति सदस्यों का कोई रोल नही हैं. भुगतान मुखिया ओर पंचायत सचिव द्वारा किया जाता है. ऐसे में सभी काम नियम से होते है. सदस्यों के सभी आरोप निराधर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version