पंचायत समिति सदस्यों ने अबुआ आवास लाभुकों के चयन में गड़बड़ी का उठाया मुद्दा, किया विरोध

करौं क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना दिया और अबुआ आवास लाभुकों के चयन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, सदस्यों ने आवास चयन के लिए होने वाली बैठक से उन्हें दूर रखने का मुद्दा भी उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:21 PM

करौं . प्रखंड में अबुआ आवास में लाभुकों के चयन में मुखिया व पंचायत सचिव के व्यापक मनमानी किये जाने को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उप प्रमुख राजेश कुमार ने किया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि उप विकास आयुक्त का सख्त निर्देश है कि अबुआ आवास चयन के लिए होने वाली ग्राम सभा में पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा मनमानी ढंग से पंचायत समिति सदस्यों को नहीं बुलाया जा रहा है, जो घोर अन्याय है. पंसस ने कहा कि ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्यों को नहीं बुलाया गया तो जोरदार ढंग से आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि पंचायत समिति सदस्यों को ग्राम सभा में शामिल करने का निर्देश दिया गया था, जिसका प्रखंड में पालन नहीं किया जा रहा है. मुखिया द्वारा अपने घरों में बैठकर लाभुकों का चयन किया जाता है, जिसका पंचायत समिति सदस्य विरोध करती है. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को एक मांग पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रहमत अली, अनीता देवी, मनिका देवी, आरती देवी, सोनामनी हेम्बम, सुधीर बाउरी, कविता किस्कू आदि पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version